भारत बनाम बांग्लादेश cricket score live Updates: ओवर 7-12 हाइलाइट्स - 42 रन | 4 विकेट

  • रिशाद ने 77 रनों की शुरुआती साझेदारी तोड़ी, गिल आउट हुए।
  • अभिषेक का 25 गेंदों में अर्धशतक।
  • सैफ हसन ने 2 रनों के कंजूस ओवर से शुरुआत की।
  • दुबे को आगे बढ़ाने का प्रयास कारगर नहीं रहा और वह रिशाद की गेंद पर सस्ते में आउट हो गए।
  • 11वें ओवर में भारत के 100 रन पूरे हुए।
  • रिशाद की फील्डिंग की चमक के कारण अभिषेक आउट हो गए (37 गेंदों में 75 रन)।
  • बांग्लादेश के एक सफल रिव्यू ने सूर्यकुमार को आउट कर दिया।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story