India vs Australia 5th T20I Live score:... ... भारत ने ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज 2-1 से जीती, पांचवां मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा

By - हरिभूमि |2025-11-08 11:07:12
India vs Australia 5th T20I Live score: भारत-ऑस्ट्रेलिया पांचवां टी20 बारिश के कारण बेनतीजा रहा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेला गया पाचंवां और आखिरी टी20 बारिश में धुल गया। मैच जब रोका गया, तब भारत का स्कोर 4.5 ओवर में बिना विकेट के 52 रन था। उसी समय बिजली कड़कने की चेतावनी की वजह से खिलाड़ियों को बाहर जाना पड़ा। इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई और दो घंटे तक बारिश होती रही। इसके बाद मैच रद्द करने का फैसला लिया गया।
🚨 The 5th T20I has been called off due to rain.#TeamIndia win the series 2-1 🏆
— BCCI (@BCCI) November 8, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/V6p4wdCkz1#AUSvIND pic.twitter.com/g6dW5wz1Ci
