शुभमन गिल को क्यों बनाया कप्तान? चीफ सेलेक्टर... ... इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल कप्तान, नया उपकप्तान भी मिला, शमी टीम से आउट

By - हरिभूमि |2025-05-24 08:14:36
शुभमन गिल को क्यों बनाया कप्तान?
चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने कहा, 'हमने पिछले एक साल में हर विकल्प पर चर्चा की है, हमने कई बार शुभमन को देखा है। ड्रेसिंग रूम से बहुत सारी प्रतिक्रियाएँ ली हैं। वह बहुत युवा हैं, लेकिन उनमें सुधार हुआ है। हमें उम्मीद है कि वह सही खिलाड़ी है। वह एक शानदार खिलाड़ी है, हमारी शुभकामनाएँ उन्हें। आप एक या दो दौरे के लिए कप्तान नहीं चुनते। हमने पिछले एक या दो साल में उसके साथ प्रोगेस देखी है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि इंग्लैंड दौरा और कप्तानी उनके लिए मुश्किल चुनौती होगी।'
