बिहार अध्यक्ष बोले-इम्तियाज की शहादत को देश नहीं भूलेगा

By - हरिभूमि |2025-05-12 10:54:16
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, हमने देश का जवान खोया है। छपरा निवासी मोहम्मद इम्तियाज की शहादत को देश कभी नहीं भूल सकता। हम और पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है। इस वीर सपूत को हम नमन करते हैं और हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं।
