पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान घुटन के चलते... ... पुरी में रथ यात्रा रुकी, भक्तों ने सुभद्रा-बलभद्र रथ खींचे; नमी और घुटन से बेहोश हुए श्रद्धालु, अस्पताल पहुंचाया

पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान घुटन के चलते कुछ लोग बेहोश हो गए। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस रथ यात्रा स्थल पर पहुँची और प्रभावित लोगों को अस्पताल पहुंचाया। उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता दी गई। ओडिशा के मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा, अधिक नमी के कारण एक-दो भक्त बेहोश हो गए। बचाव दल ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। मंदिर क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र हैं। ग्लूकोज और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। मैं अस्पताल भी जाऊंगा कि जिन लोगों को इसकी आवश्यकता है, उन्हें उचित स्वास्थ्य सेवा दी जा रही है।
#WATCH | पुरी, ओडिशा | कुछ लोगों द्वारा घुटन की शिकायत किए जाने और नमी के कारण बेहोश होने की सूचना मिलने के बाद एम्बुलेंस रथ यात्रा स्थल पर पहुँची।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2025
प्रभावित लोगों को अस्पताल ले जाया गया और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। https://t.co/zwkqBTwVaJ pic.twitter.com/L5mg5l9gCW
