गजपति बलभद्र और सुभद्रा के रथ पर छेरा पहरा की विधि... ... पुरी में रथ यात्रा रुकी, भक्तों ने सुभद्रा-बलभद्र रथ खींचे; नमी और घुटन से बेहोश हुए श्रद्धालु, अस्पताल पहुंचाया

By - हरिभूमि |2025-06-27 10:14:59
गजपति बलभद्र और सुभद्रा के रथ पर छेरा पहरा की विधि संपन्न कराने के बाद भगवान जगन्नाथ के रथ पर पहुंचे। इसके पहले राजघराने से गजपति महाराज दिव्यदेव सिंह ने रथों की पूजा की। साथ ही छेरा पहरा की रस्म निभाई।
