IND-W vs SL-W 5th T20I Live Update: भारत ने... ... रिकॉर्ड क्लीन स्वीप- भारत ने श्रीलंका को 5-0 से हराया, पांचवां मैच 15 रन से जीता; हरमनप्रीत की फिफ्टी

By - हरिभूमि |2025-12-30 15:12:17
IND-W vs SL-W 5th T20I Live Update: भारत ने श्रीलंका को दिया 176 रन का लक्ष्य
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर की 68 रन की बदौलत टीम ने 175 रन बनाए। अमनजोत कौर ने 21 रन बनाए, जबकि अरुंधति रेड्डी ने शानदार फिनिश किया। उन्होंने आखिरी ओवर में 20 रन बटोरे। श्रीलंका को जीत के लिए 176 रन चाहिए।
