IND-W vs SL-W 5th T20I Live Update: पॉवरप्ले में... ... रिकॉर्ड क्लीन स्वीप- भारत ने श्रीलंका को 5-0 से हराया, पांचवां मैच 15 रन से जीता; हरमनप्रीत की फिफ्टी

By - हरिभूमि |2025-12-30 14:02:20
IND-W vs SL-W 5th T20I Live Update: पॉवरप्ले में भारत को लगा दूसरा झटका
पॉवरप्ले में भारत को दूसरा झटका लगा। शेफाली वर्मा के बाद डेब्यू कर रहीं जी. कमलिनी पांचवें ओवर में 12 रन बनाकर LBW आउट हो गईं। कविषा दिलहारी की गेंद पैड पर लगी और फील्ड अंपायर ने तुरंत उंगली उठा दी। कमलिनी ने रिव्यू लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी मूल फैसले को बरकरार रखा और निर्णय नहीं बदला। इस तरह भारत ने पावरप्ले के अंदर ही अपना दूसरा विकेट गंवा दिया।
