दीप्ति शर्मा का जलवा, एक ओवर में दो विकेट झटके

By - हरिभूमि |2025-11-02 18:32:23
India W vs South Africa W Final Live Update: 221 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को आठवां झटका लगा। दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट चटका दिए और मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने वोल्वार्ट को कैच आउट कराया, जबकि चौथी गेंद पर क्लो ट्रायोन को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।
