IND W vs SA W Live Score: क्रांति गौड़ ने लौरा... ... नदिनी डी क्लर्क की तूफानी बल्लेबाजी से भारत की हार, आखिरी ओवरों में पलटा रोमांचक मुकाबला

By - हरिभूमि |2025-10-09 17:10:40
IND W vs SA W Live Score: क्रांति गौड़ ने लौरा वोल्डवार्ट को मारा बोल्ड
भारत को आखिरकार बड़ी सफलता मिल गई है। क्रांति गौड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की सेट बल्लेबाज लौरा वोल्डवार्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया। लौरा 70 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी में 111 गेंदों पर 8 चौके लगाए थे। इस विकेट के साथ ही भारत ने मैच में जोरदार वापसी की है।
