भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

By - हरिभूमि |2025-12-06 07:47:20
लगातार 20 ODI टॉस हारने के बाद भारत के कप्तान KL राहुल ने 21वीं बार कोशिश में आखिरकार टॉस जीत ही लिया। राहुल इस बार टॉस के दौरान मज़ाकिया अंदाज़ में बाएं हाथ से सिक्का उछालते दिखे, और किस्मत उनके साथ रही। टॉस जीतने के बाद भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और राहुल ने साफ कहा कि ड्यू मैच पर बड़ा असर डाल सकती है, इसलिए चेज़ करना बेहतर रहेगा।
