गौतम गंभीर पर दबाव

By - हरिभूमि |2025-12-06 07:45:26
टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के हाथों शर्मनाक 0-2 व्हाइटवॉश के बाद अब कोच गौतम गंभीर पर भारी दबाव है। उन्हें व्हाइट-बॉल गुरु माना जाता है और ODI सीरीज़ गंवाना उनके लिए करियर और छवि दोनों के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ODI सीरीज़ हारने के बाद, यह सीरीज़ जीत गंभीर के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि अब कई निगाहें इसी पर टिकी हुई हैं।
