भारत का पहला विकेट गिरा

By - हरिभूमि |2025-07-13 16:33:15
193 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया। सलामी बल्लेबाज यसस्वी जायसवाल शून्य पर आउट हो गए। वर्तमान में केएल राहुल और करुण नायर बैटिंग कर रहे हैं। 7 ओवर में भारत का स्कोर- 27/1 है।
