कुलदीप ने गुवाहाटी की पिच को बताया 'सड़क' ... ... भारत की पारी 201 रन पर सिमटी, साउथ अफ्रीका को 314 रनों की बढ़त; जानसेन की घातक गेंदबाजी

By - हरिभूमि |2025-11-24 03:42:07
कुलदीप ने गुवाहाटी की पिच को बताया 'सड़क'
गुवाहाटी टेस्ट में कुलदीप यादव भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे और दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 4 विकेट लिए। मैच के बाद कुलदीप ने गुवाहाटी की पिच को “सपाट सड़क” बताया और कहा कि कोलकाता की पिच से यह बिल्कुल अलग है। यहां बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिल रही है, गेंदबाजों (चाहे स्पिनर हों या तेज) के लिए कोई खास सहायता नहीं है।
उन्होंने कहा, “यही टेस्ट क्रिकेट की चुनौती है। जब विकेट बल्लेबाजी के लिए इतनी अच्छी हो तो आपको अलग तरीके से वापसी करनी पड़ती है। हमें कोई शिकायत नहीं, बस संयम और संतुलन के साथ खेलना है।”
