पार्टी के उच्च नेतृत्व का हर निर्णय स्वीकार्य: मंत्री प्रफुल पंसेरिया

By - हरिभूमि |2025-10-17 06:41:18
पार्टी के उच्च नेतृत्व का हर निर्णय स्वीकार्य: मंत्री प्रफुल पंसेरिया
गुजरात मंत्रिमंडल में फेरबदल पर गुजरात के मंत्री प्रफुल पंसेरिया ने बताया, "मैंने जो इस्तीफा कल दिया था, उसे स्वीकार नहीं किया गया। मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा। पार्टी के उच्च नेतृत्व का हर निर्णय मेरे लिए स्वीकार्य है।
#WATCH | Gandhinagar | On Gujarat cabinet reshuffle, Gujarat Minister Praful Pansheriya says, "The resignation I rendered yesterday was not accepted... I will accept any responsibility given to me... Every decision of the party high command is acceptable to me..." pic.twitter.com/oMGOV1hk7Q
— ANI (@ANI) October 17, 2025
