शिवराज सिंह ने किया बप्पा का विसर्जन Ganpati... ... मुंबई समेत देशभर में बड़े धूम धाम से मनाया गणेश विसर्जन, देखें तस्वीरें-वीडियो

By - हरिभूमि |2025-09-06 15:12:42
शिवराज सिंह ने किया बप्पा का विसर्जन
Ganpati Visarjan Live Update: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल में परिवार के साथ गणेश विसर्जन किया। उन्होंने गणपति के आशीर्वाद की बात कही और स्वदेशी अपनाने की अपील की। चौहान ने देश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए चिंता जताई और भगवान गणेश से लोगों को राहत की प्रार्थना की। इस दौरान भोपाल में पुलिस बल भी तैनात रहा।
बप्पा, विदा हो रहे हैं...
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 6, 2025
अगली बरस जल्दी आना! pic.twitter.com/OtTrIsVkFV
