पीएम मोदी बोले- विकास के मानकों को नए सिरे से गढ़ने का समय

By - हरिभूमि |2025-11-22 11:21:40
G20 Summit 2025 Live Update: अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा विकास मॉडल ने दुनिया की बड़ी आबादी को संसाधनों से दूर रखा है, जबकि प्रकृति का असंतुलित उपयोग संकट को और बढ़ा रहा है। अफ्रीका में यह समस्या सबसे ज्यादा दिखती है। उन्होंने तीन बड़े कदम बताए—पारंपरिक ज्ञान को एक मंच पर लाने वाला ग्लोबल ट्रेडिशनल नॉलेज रिपॉजिटरी, युवाओं को सशक्त बनाने के लिए G20–Africa Skills Multiplier Initiative और नशा-आतंक गठजोड़ पर वैश्विक रोक।
PM मोदी ने जोर देकर कहा कि दुनिया को ऐसा विकास मानदंड चुनना होगा जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना हर क्षेत्र और हर देश को आगे बढ़ने का अवसर दे। उन्होंने कहा कि अफ्रीका जैसे उभरते महाद्वीपों को बराबरी का मंच मिलना चाहिए, क्योंकि वैश्विक विकास तभी सार्थक होगा जब कोई भी पीछे न छूटे।
