इजरायल-गाजा शांति समझौते का नहीं पडेगा असर

By - हरिभूमि |2025-10-10 08:28:14
नॉर्वेजियन नोबेल समिति ने कहा है कि किसी भी संभावित इजरायल-गाजा शांति समझौते का 2025 के शांति पुरस्कार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उनका कहना है कि इस पर इसी सप्ताह की शुरुआत में निर्णय लिया गया था।
