महबूबा मुफ्ती ने उठाया जामा मस्जिद और मीरवाइज उमर का मुद्दा

By - हरिभूमि |2025-06-07 08:43:31
जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने ईद उल अजहा पर नमाज अदा की। महबूबा ने फिलिस्तीन के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना की। कहा, कितना दुर्भाग्य पूर्ण है कि सरकार ने इस पवित्र दिन पर भी जामा मस्जिद में नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी। मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद करने का विरोध किया। कहा, इस मुद्दे पर राज्य सरकार की चुप्पी ठीक नहीं है।
