डूसू अध्यक्ष पर पर जीत की ओर एबीवीपी के आर्यन मान

By - हरिभूमि |2025-09-19 08:27:08
डूसू चुनावों में एबीवीपी के आर्यन मान अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं। आर्यन मान एनएसयूआई की उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी से से 9,800 से ज्यादाल वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के उम्मीदवार एबीवीपी से 5,300 वोटों से आगे चल रहे हैं।
