विजयादशमी उत्सव 2025 Live Updates | द्रौपदी मुर्मू ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया मानवता की जीत का प्रतीक

By - हरिभूमि |2025-10-02 13:08:58
दिल्ली: विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "...मानवता अच्छाई की जीत से फलती-फूलती है। जब आतंकवाद का राक्षस मानवता पर हमला करता है, तो उसे नष्ट करना आवश्यक हो जाता है। भारतीय सेनाओं द्वारा ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के रावण पर मानवता की जीत का प्रतीक है। इसके लिए हम भारत माता की रक्षा करने वाले प्रत्येक योद्धा को नमन करते हैं और उनका आभार व्यक्त करते हैं।"
#WATCH | Delhi: On #VijayaDashami, President Droupadi Murmu says, "...Humankind thrives with the victory of good. When the demon of terrorism attacks humankind, it becomes essential to hunt it. Operation Sindoor by the Indian forces is a symbol of the victory of humanity over the… pic.twitter.com/vJ4eWUKJN3
— ANI (@ANI) October 2, 2025
