दिल्ली में पहली बार देखी गईं चिड़ियों की 21 दुर्लभ प्रजातियां

By - हरिभूमि |2025-07-06 12:51:02
दिल्ली में कुछ ऐसे पक्षियों की मौजूदगी दर्ज की गई है, जो लगभग विलुप्त हो चुकी हैं। 21 दुर्लभ पक्षी प्रजातियों में ग्रेटर फ्लेमिंगो और इंडियन पिट्टा शामिल हैं। दिल्ली बर्ड एटलस के तहत 500 पक्षियों को बचाया गया है।
