गुरुग्राम में युवक की गला काटकर हत्या

By - हरिभूमि |2025-07-06 11:04:02
गुरुग्राम में युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद शव अरावली पहाड़ियों के बीच अंसल मोड़ पर रास्ते के किनारे पड़ा मिला है। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
