गुरुग्राम-दिल्ली के बीच नेशनल हाईवे 48 पर जाम

By - हरिभूमि |2025-07-07 07:15:32
दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुग्राम और दिल्ली के बीच नेशनल हाईवे 48 पर यातायात काफी धीमा हो गया है। अगर बारिश होती रही, तो पीक ऑवर्स और शाम के दौरान जाम और भी बढ़ने की आशंका है।
