गाजियाबाद-नोएडा में वाहनों की रफ्तार पड़ी धीमी

By - हरिभूमि |2025-07-07 06:56:07
तेज बारिश के बाद गाजियाबाद के नेशनल हाईवे-9 पर लंबा जाम लगा हुआ था। अभी भी वहां वाहन रेंगकर चल रहे हैं। लोग सुबह से जाम के कारण परेशान नजर आए। खासतौर से कार चालकों के लिए रोड में पानी भरा होने से काफी दिक्कत हुई।
नोएडा के सेक्टर-62, सेक्टर-18 समेत कई सड़कों पर भीषण जाम रहा। कई इलाकों में अंडरपास में पानी भर जाने से वाहन चालकों को लंबे रास्ते पकड़ने पड़े। कुछ के वाहन पानी में फंस गए।
