'हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर' का शुभारंभ

By - हरिभूमि |2025-06-17 09:14:24
'हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर' का शुभारंभ मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम नायब सिंह सैनी संयुक्त रूप से करेंगे। 11.05 किलोमीटर लंबा ट्रैक मारुति प्लांट को सीधे पातली रेलवे स्टेशन से जोड़ेगा। इसके शुरू होने से उद्योगों को और रफ्तार मिलने की उम्मीद है।
