उत्तर दिल्ली में चीनी मांझे से कटी युवक की गर्दन, मौत

By - हरिभूमि |2025-06-28 10:25:04
उत्तर दिल्ली के रानी झांसी फ्लाईओवर पर शुक्रवार शाम एक युवक की गर्दन चीनी मांझे से कट गई। 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक का नाम यश बताया जा रहा है, वह करावल नगर का रहने वाला था। उसके भाई अमित गोस्वामी का कहना है कि यश शुक्रवार शाम दुकान का काम खत्म करके स्कूटी से घर लौट रहा था। शाम 6 बजे के आसपास जब वह रानी झांसी फ्लाईओवर लूप पर पहुंचा, तो हवा में लटक रहा धारदार चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में फंस गया। मांझे से कट लगते ही यश स्कूटी से गिर पड़ा।
