फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 1500 लोगों को ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश

गाजियाबाद की साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर लोगों को ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को हिरासत में लिया है। यह गैंग अब तक 1500 से अधिक लोगों से 4.5 करोड़ की ठगी कर चुका है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानून व्यवस्था आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में गोविंदपुरम के बालाजी एंक्लेव निवासी अमन अग्रवाल, हापुड़ के मुबारिकपुर निवासी राहुल शर्मा, बुलंदशहर के गैंदपुर शेखपुर निवासी दीपक, हापुड़ के कुचेसर रोड चौपला निवासी गर्वित त्यागी, दिल्ली के शास्त्री पार्क निवासी राहुल यादव, मसूरी निवासी आफताब आलम और पंजाब के सरदुलगढ़ निवासी जगजीत सिंह शामिल हैं। इनमें से दो आरोपी पहले एक बीमा कंपनी में नौकरी करते थे और नौकरी छोड़ने के दौरान कंपनी से पॉलिसी धारकों का डेटा चुरा लिया। फिर गैंग बनाकर इन्हीं लोगों को कॉल करके बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने या अधिक लाभ बताकर नई बीमा पॉलिसी कराने का झांसा देकर फर्जी बीमा पॉलिसी करते थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story