'हम पुलिसवाले हैं' कहकर युवक को किया अगवा, अब गिरफ्त में 5 आरोपी

By - हरिभूमि |2025-06-27 05:48:47
दिल्ली के किशनगढ़ इलाके से ठगी का अनूठा मामला सामने आया है। पांच युवकों ने खुद को पुलिसवाला बताकर अन्य युवक को अगवा कर लिया। फिर उससे एक्सटॉर्शन की मांग की। हालांकि पीड़ित ने मामले को भांप लिया और मौका देखकर उनके चंगुल से निकल भागा और फिर पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी 22 से 25 साल के हैं। घटना 15 जून की बताई जा रही है।
