दिल्ली हाईकोर्ट ने यौन शोषण से बचाई गईं नाबालिगों के मामले में पुलिस से मांगा जवाब

By - हरिभूमि |2025-06-27 05:41:37
दिल्ली हाईकोर्ट ने यौन शोषण से बचाई गई नाबालिग लड़कियों की हिरासत के मामले में अहम सुनवाई करते हुए गुरुवार को दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा। दो गैर-सरकारी संगठनों की ओर से हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका में दिल्ली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि इस मामले में जुवेनाइल जस्टिस एक्ट का उल्लंघन हुआ है। कोर्ट ने अब हिरासत प्रक्रिया में कथित लापरवाही के मामले में दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। यह आदेश जस्टिस रविंदर दुदेजा की बेंच ने दिया।
