डीयू पीजी कोर्सेस में दूसरे चरण के आवेदन मंगलवार से

By - हरिभूमि |2025-06-23 10:57:22
दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सेस में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। इसके दूसरे चरण के आवेदन मंगलवार से लिए जाएंगे। पहली सूची जारी हो चुकी है। दूसरी सूची 24 जून को जारी होगी, जिसे स्वीकार करने की अंतिम तिथि 27 जून रहेगी।
