निक्की मर्डर केस में बहन की भूमिका पर सवाल

By - हरिभूमि |2025-09-05 07:34:18
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 21 अगस्त को निक्की भाटी की मौत हुई थी। ये हत्या है या आत्महत्या ये गुत्थी अभी भी उलझी हुई है। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। विपिन के पक्ष में आए लोगों का कहना है कि निक्की ने आत्महत्या की है क्योंकि जिस समय उसने खुद को आग लगाई। उस समय घर पर ससुराल पक्ष से कोई भी नहीं था। घर पर केवल दोनों बहनें थीं। पढ़ें पूरा मामला...
