लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फिरौती मांगने वाले 8 गिरफ्तार

By - हरिभूमि |2025-09-29 13:11:44
दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर एक बिजनेसमैन से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि 14 सितंबर को बाहरी उत्तरी इलाके के एक कारोबारी को अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया। साथ ही 5 करोड़ की फिरौती मांगी। धमकी देने के दौरान गोली भी चलाई गई। इस संबंध में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
