गुरुग्राम में खत्म होगी सीवरेज की समस्या

By - हरिभूमि |2025-09-29 10:44:21
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाके सीवरेज की समस्या से जूझ रहे हैं। कई जगहों पर सीवर जाम हो जाने के कारण समस्या बनी हुई है, तो बहुत सी जगहों पर सीवर की सुविधा ही नहीं दी गई है। घरों से निकलने वाला पानी सड़कों पर जमा हो रहा है। सड़कों की दशा खराब होने के कारण महीनों पानी वहीं जमा रहता है।
