'संजय कपूर की बहन पक्षकार नहीं', दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वीकारा

By - हरिभूमि |2025-09-13 10:35:35
अभिनेत्री करिश्मा कपूर के दो बच्चों की ओर से अपने दिवंगत पिता संजय कपूर की 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति में हिस्सेदारी मांगने के बाद से रोजाना नया मोड़ आ रहा है। संजय कपूर की दूसरी पत्नी प्रिया कपूर ने अब दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इसमें अपनी ननद मंदिरा कपूर का नाम अदालत के आदेश से हटाने का अनुरोध किया गया है। खास बात है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रिया कपूर की इस अर्जी को स्वीकार कर लिया है।
