ग्रेटर नोएडा में अवैध पटाखा फैक्ट्री 3 गिरफ्तार

By - हरिभूमि |2025-09-09 07:04:36
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 1500 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, मशीनें और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को बोड़ाकी गांव में एक जर्जर मकान में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी पर छापेमारी की गई। फैक्ट्री से भारी मात्रा में मशीनें, पैकिंग सामग्री, रासायनिक पाउडर और डेटोनेटर बरामद किया गया है। साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
