ग्रेटर नोएडा की नामी सोसायटीज की खुली पोल, बेसमेंट बने तालाब

By - हरिभूमि |2025-07-31 10:35:25
ग्रेटर नोएडा: बुधवार देर शाम और गुरुवार सुबह हुई बारिश ने ग्रेटर नोएडा की नामी सोसायटियों के मेंटेनेंस की पोल खोल कर रख दी। सुपरटेक इकोविलेज-1, अजनारा होम्स, राधा स्काई, एनआरआई सिटी जैसी सोसायटियों में कुछ ही घंटों की बारिश के बाद बेसमेंट तालाब बन गया।
