स्कूलों नहीं, कोचिंग पर है दिल्ली के बच्चों का भरोसा, पढें रिपोर्ट

By - हरिभूमि |2025-08-31 05:22:03
दिल्ली में स्कूली छात्रों को अपने स्कूल से ज्यादा कोचिंग पर भरोसा है। ऐसा हम नहीं बल्कि हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है। दिल्ली में 39 फीसदी छात्रों की निर्भरता कोचिंग सेंटर्स पर है, जो राष्ट्रीय औसत 27 फीसदी से कहीं ज्यादा है।
