दिल्ली के जाफरपुर मुठभेड़ में नंदू-वेंकट गैंग के 2 शार्पशूटर गिरफ्तार

By - हरिभूमि |2025-08-31 05:20:30
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज यानी रविवार को हुई मुठभेड़ में कुख्यात कपिल नंदू और वेंकट गर्ग गैंग के 2 शार्पशूटर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी 28 अगस्त को थाना छावला इलाके में हुई फायरिंग की वारदात में शामिल थे।
