दिल्ली पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर ने लगाई फांसी

By - हरिभूमि |2025-07-26 06:33:36
दिल्ली के रोहिणी जिले के अमन विहार थाना क्षेत्र में एक महिला सब इंस्पेक्टर के सुसाइड करने की खबर है। महिला की पोस्टिंग अमन विहार थाने में ही थी, उसने अपने घर में फांसी लगा ली। जब मृतका के भाई को शक हुआ, तो उसने जैसे तैसे जाली तोड़कर गेट खोला, फिर शव को पंखे से नीचे उतारा। महिला 2021 बैच की पुलिस अधिकारी थी, जो हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव की थीं। पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि सुसाइड की वजह घरेलू कलह और अवसाद है।
