दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव हुआ त्रिकोणीय

By - हरिभूमि |2025-07-26 06:09:22
दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव (DUTA Election) में अब मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है। डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) की ओर से प्रो. राजीब रे को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया है, एनडीटीएफ ने प्रो. वीएस नेगी को उम्मीदवार बनाया है। शिक्षक संगठन एकेडमिक फार एक्शन एंड डेवलपमेंट दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (एएडीटीए) ने डीटीएफ कई आरोप लगाए हैं। पिछले चुनावों में डीटीएफ, एएडीटीए और अन्य शिक्षक संगठनों ने मिलर एनडीटीएफ के खिलाफ मोर्चा बनाया था। हालांकि उनको सफलता नहीं मिली थी और उनके उम्मीदवार प्रो. आदित्य नारायण मिश्रा चुनाव हार गए थे। अब एनडीटीएफ की राह और आसान नजर आ रही है। एनडीटीएफ की ओर से प्रो. वीएस नेगी को उम्मीदवार बनाया गया है।
