ओखला फेज-3 में कई पार्कों की हालत बदतर हो गई है।... ... दिल्ली-एनसीआर की लेटेस्ट ब्रेकिंग ख़बरें 'एक नजर' में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-08-24 10:15:21
ओखला फेज-3 में कई पार्कों की हालत बदतर हो गई है। यहां शौचालय भी जर्जर और खराब अवस्था में हैं। अब जल्द पार्कों और शौचालयों की की हालत सुधरने वाली है। नगर निगम ने इन सुधारों के लिए 10 लाख रुपए का फंड जारी किया है। दरअसल, स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि इस इलाके में औद्योगिक क्षेत्र है। यहां लोगों की काफी आवाजाही लगी रहती है। सुविधाओं के अभाव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानें पूरा प्लान...
