दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद से व्यस्त बाजारों से अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एनडीएमसी ने आज कनॉट प्लेस से सटी जनपथ मिनी मार्केट को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। भारी पुलिस बल की तैनाती के चलते यह कार्रवाई बिना किसी बाधा के पूरी कर ली गई। एनडीएमसी अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि अगर दोबारा से अवैध कब्जा किया तो सख्त एक्शन लिया जाएगा।