ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। परी चौक पर फुटओवर ब्रिज (एफओबी) बनाने की तैयारी की जा रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर इसका निर्माण कराया जाएगा। इससे पैदल चलने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर भारी ट्रैफिक जाम लगता है। इसके अलावा यहां पर लोगों को अपनी जाम खतरे में डालकर सड़क पार करनी पड़ती है। ऐसे में यहां पर हादसे के खतरों को कम करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फुटओवर ब्रिज बनाने का फैसला लिया है।