दिल्ली में बिजली सुधार के लिए ऊर्जा सचिव को मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश

By - हरिभूमि |2025-07-19 11:58:14
दिल्ली में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने इसी सिलसिले में ऊर्जा सचिव और बिजली कंपनियों के साथ अहम बैठक की। मंत्री सूद ने प्रदेश में बिजली के बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए मास्टर प्लान बनाने के निर्देश भी दिए। गोपालपुर और टिकरी खुर्द में दो नए सबस्टेशन भी बनाए जाने हैं। इसकी योजना तैयार है और इसे बोर्ड की मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। ट्रांसफॉर्मर लगाने और सबस्टेशन बनाने पर 1937 करोड़ की लागत का अनुमान जताया गया है। मंत्री ने इन कार्यों के लिए भूमि-अधिग्रहण में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए ऊर्जा सचिव को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए।
