रोहिणी कोर्ट में आमलोगों के वकीलों जैसे कपड़े पहनकर आने पर रोक

By - हरिभूमि |2025-07-19 08:34:42
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट बार एसोसिएशन ने अदालत परिसर में वकीलों जैसे कपड़े जैसे सफेद शर्ट, काली पैंट आदि पहनकर आने पर रोक लगा दी है। अब कोई भी क्लर्क या आम आदमी वकीलों जैसे कपड़े नहीं पहन सकता। एसोसिएशन का तर्क है कि यह कदम ठगी रोकने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए है। क्लर्क के लिए आईडी कार्ड भी अनिवार्य कर दिया गया है। नोटिस 15 जुलाई को जारी किया गया था।
