दिल्ली में भाजपा की नई सरकार बनने के बाद भी पेयजल किल्लत का समाधान नहीं हो पाया है। खासकर, झुग्गियों में रहने वाले लोग पेयजल के लिए दिल्ली जल बोर्ड के टैंकरों पर आश्रित हैं। लोगों की परेशानी यह है कि पानी के टैंकर भी सप्ताह में एक या दो बार ही आते हैं। इसके कारण लोगों को बाजार से पानी खरीदना पड़ता है। ग्रीनपीस इंडिया के एक सर्वे ने इस समस्या के अलावा इससे जुड़े कई अन्य अहम पहलुओं को भी उजागर कर दिया है।