आवारा कुत्ते हटाने के लिए एमसीडी का प्लान... ... दिल्ली-एनसीआर की लेटेस्ट ब्रेकिंग ख़बरें 'एक क्लिक' में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-08-19 10:00:58
आवारा कुत्ते हटाने के लिए एमसीडी का प्लान तैयार
दिल्ली में आवारा कुत्तों को हटाने की योजना पर नगर निगम ने काम शुरू कर दिया है। नगर निगम ने दिल्ली सरकार को जानकारी दी है कि उनका दल कुत्ते पकड़ने के लिए तैयार है। कुत्ता पकड़ने वाला दल शुरुआती दौर में सरकारी अस्पतालों, स्कूलों और कार्यालयों के अंदर और आसपास से कुत्तों को हटाएगा। साथ ही अनधिकृत रूप से बनाई गईं खाने की जगहों को हटाने पर भी फोकस किया जाएगा।
