दिल्ली में एक बार फिर प्राइवेट स्कूलों को बम की धमकियां मिली है। सोमवार सुबह दिल्ली के 3 नामी स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके कारण बच्चों और अभिभावकों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची। इन स्कलों को ईमेल के लिए जरिए धमकी मिली, जिसके बाद स्कूलों को खाली कर लिया गया। वहीं, अब इस पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाया है।