दिल्ली का कूड़ा नोएडा में किया डंप, 7 डंपर जब्त, FIR दर्ज

By - हरिभूमि |2025-07-16 09:11:15
दिल्ली के कूड़े को अवैध तरीके से ट्रक में भरकर नोएडा में फेंका जा रहा था। मौके से अथॉरिटी के अधिकारियों ने 7 डंपर जब्त किए हैं। इस मामले में नोएडा के फेज-2 थाना में केस भी दर्ज कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर
